जामिया मिलिया इस्लामिया में असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट फैकल्टी भर्ती, जानें पूरी डिटेल
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 8 सितंबर 2025 है. इस भर्ती के जरिए कुल चार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक, बीएससी, एमटेक, एमई, एमएस या इंटीग्रेटेड एमटेक की डिग्री होनी चाहिए.
इसके अलावा, उम्मीदवार का नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) पास होना भी जरूरी है. बिना NET पास किए उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे.
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को अच्छी-खासी सैलरी दी जाएगी. असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने लगभग 89,435 रुपये मिलेंगे. वहीं, गेस्ट फैकल्टी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 50,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 500 रुपये, जबकि गेस्ट फैकल्टी पद के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है.
जामिया मिलिया इस्लामिया में आवेदन करना आसान है. उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके संबंधित विभाग में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा. विभाग इन फॉर्म्स को शॉर्टलिस्ट करेगा और चुने गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में सफल होने पर ही उम्मीदवार की नियुक्ति होगी.