ITPB में निकली वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, 85 हजार मिलेगा वेतन
ITBP Jobs 2023: इंडो-टिबेटन पुलिस फोर्स ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार आईटीबीपी में 10 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पद पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
रिक्ति विवरण: आईटीबीपी में इस भर्ती अभियान के जरिए विशेषज्ञ डॉक्टरों के 10 पद पर भर्तियां की जाएगी.
पात्रताएं: अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा या समकक्ष परीक्षा पास होने के साथ कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया: विशेषज्ञ डॉक्टर के पद पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल होना होगा. चयनित उम्मीदवारों की चिकित्सा जांच भी की जाएगी.
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 85,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा. अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की जाएगी.
कब होगा इंटरव्यू: पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों को 24 से 26 अप्रैल सुबह 9 बजे निर्धारित केंद्रों पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा.