ITBP Constable Recruitment 2024: आईटीबीपी ने निकाली बंपर पदों पर भर्ती, ये अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 202 पद भरे जाएंगे. जिनमें कॉन्स्टेबल (कारपेंटर) के 71 पद,कॉन्स्टेबल (प्लंबर) के 52 पद, कॉन्स्टेबल (राजमिस्त्री) के 64 पद और कॉन्स्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) के 15 पद शामिल हैं.
अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष और किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से सम्बंधित विषय में पास होना चाहिए.
भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
अप्लाई करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए 10 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.