ISRO में नौकरी का सुनहरा मौका, 200 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, लास्ट डेट करीब
इसरो के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और फॉर्म भरने की अंतिम डेट 23 अक्टूबर 2024 है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में रुचि रखते हैं, वे निर्धारित तिथि के भीतर आधिकारिक वेबसाइट hsfc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी. 10वीं के साथ ITI, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, 60% अंकों के साथ बैचलर, बीएससी, एमई, एमटेक या एमबीबीएस पास होना आवश्यक है. योग्यता की डिटेल जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जरूर देखें.
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पदानुसार 28, 30, या 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों की उम्र की गणना 9 अक्टूबर 2024 के अनुसार की जाएगी.
भर्ती में आवेदन करने के लिए पोस्ट कोड 1 से 14 तक के लिए 750 रुपये और पोस्ट कोड 15 से 26 के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा. ध्यान दें कि परीक्षा के बाद, एससी, एसटी, पीएच और महिला अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क रिफंड कर दिया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया सरल है. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hsfc.gov.in पर जाएं. होमपेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद, नए पोर्टल पर 'To Register' पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें.
फिर रजिस्ट्रेशन हो जाने के उम्मीदवार 'Already Registered? To Login' पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को पूरा भर दें. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें. फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें. अब उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें और अंत में उसका प्रिंट आउट निकाल लें.