IOCL Recruitment 2022: IOCL में निकली 1500 से ज्यादा पद पर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स
IOCL Vacancy 2022: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार आईओसीएल में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती द्वारा विभिन्न विभागों में अप्रेंटिस के पद भरे जाएंगे. आईओसीएल अप्रेंटिस के कुल 1535 पद भरेगा.
रिक्ति विवरण: नोटिफिकेशन के अनुसार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड अप्रेंटिस के कुल 1535 पद भरेगा. इनमें ट्रेड अप्रेंटिस अटेंडेंट ऑपरेटर के 396 पद, फिटर के 161 पद, बॉयलर के 54 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 73 पद, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के 39 पद, अकाउंटेंट के 45 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस मैकेनिकल के 361 पद, केमिकल के 332 पद, इलेक्ट्रिकल के 198 पद और इंस्ट्रूमेंटेशन के 74 पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता: इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान विषयों के साथ बीएससी और प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई पूरा करना चाहिए.
उम्र सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया: इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई: भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकरिक साइट www.iocl.com पर जाकर अंतिम तारीख 23 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा.