BPCL Bharti 2022: डिप्लोमा पास युवाओं के लिए शानदार मौका, BPCL में निकली 57 पद पर वैकेंसी
BPCL Recruitment 2022: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कोच्चि ने एक अधिसूचना जारी की है. नोटिफिकेशन के अनुसार संस्थान में 57 टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पद भरे जाएंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार बीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट bharatpetroleum.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2022 तय की गई है.
ये है रिक्ति विवरण केमिकल इंजीनियरिंग रिक्तियां: 40 पद मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिक्तियां: 6 पद इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग रिक्तियां: 6 पद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिक्तियां: 5 पद
आवश्यक योग्यता: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास होना चाहिए. वर्ष 2020, 2021 और 2022 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.
उम्र सीमा: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन: उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
वेतन: चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 18,000 रुपये तक का वजीफा दिया जाएगा.