इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकले पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका कल, फटाफट कर दें अप्लाई, 1 लाख से ज्यादा है सैलरी
आईबी ने कुछ समय पहले इन पदों पर भर्ती निकाली थी. ये वैकेंसी असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड – II/टेक्निशियन की हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 226 पद भरे जाएंगे.
आईबी के इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसका पता ये है – mha.gov.in.
इन पद पर कैंडिडेट्स का चयन गेट परीक्षा के स्कोर के आधार पर होगा. इसलिए केवल वही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने साल 2021, 2022 या 2023 में गेट परीक्षा पास की है.
एज लिमिट 18 से 27 साल तय की गई है. सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा. इसके बाद मेडिकल होगा. अंत में सभी चरण पास करने वाले का चयन ही फाइनल होगा.
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, महिला कैंडिडेट्स और एक्स-सर्विसमैन को शुल्क नहीं देना है.
सेलेक्ट होने पर सैलरी लेवल – 7 के हिसाब से मिलेगी. ये महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक हो सकती है.