इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली बम्पर पदों पर भर्ती, तुरंत करें अप्लाई
सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 995 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसमें असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड-2 के पद भरे जाएंगे.
योग्यता: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.
उम्र सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क: इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल वर्ग के लिए 450 रुपये का भुगतान करना होगा. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.
आखिरी तारिख: परीक्षा के लिए आवेदन प्रोसेस 15 दिसंबर को खत्म हो जाएगी.