Indian Railway Jobs: इंडियन रेलवे ने 10वीं-12वीं पास के लिए निकाली नौकरी, सेलेक्शन के लिए करना होगा ये काम
आवेदन 7 सितंबर से चल रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर 2024 है. फॉर्म केवल ऑनलाइन भरा जा सकता है.
ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को rrcmas.in पर जाना होगा. यहां से आप डिटेल भी जान सकते हैं और आगे के अपडेट भी पता कर सकते हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 67 पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए 10वीं-12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
एज लिमिट 18 से 28 साल है. इसके साथ ही कैंडिडेट के पास संबंधित फील्ड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
अप्लाई करने के लिए जनरल और, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये है.
सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को कई चरण की परीक्षा देनी होगी. इसमें फील्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है.
सैलरी पद के मुताबिक अलग-अलग है. ये महीने के 18,000 रुपये से लेकर 29,200 रुपये तक है.