Indian Overseas Bank में SO पद पर निकली भर्ती, सेलेक्ट हुए तो मिलेगी बढ़िया सैलरी
बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इंडियन ओवरसीज बैंक में निकले स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बैंक ने एसओ के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 66 पद पर भर्ती की जाएगी. आवेदन जारी हैं और केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इंडियन ओवरसीज बैंक की वेबसाइट – iob.in पर जाना होगा.
इन पद के डिटेल भी इस वेबसाइट से पता किए जा सकते हैं. आवेदन 6 नवंबर से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2023 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
अगर वैकेंसी डिटेल की बात करें तो कुल 66 में से 59 पद मैनेजर के हैं. 5 पद सीनियर मैनेजर के हैं और 2 पद चीफ मैनेजर के हैं. अप्लाई करने के लिए शुल्क 850 रुपये है. रिजर्व कैटेगरी को 175 रुपये देने हैं.
इनके लिए आवेदन करने की योग्यता पद के मुताबिक है. बेहतर होगा हर पद का डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. एज लिमिट में आरक्षित श्रेणी को छूट मिलेगी.
इन पद सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. इनमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आदि शामिल हैं. सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक 48 हजार से लेकर 89 हजार तक है.