इंडियन ऑयल अप्रेंटिस भर्ती, 10वीं से ग्रेजुएट तक के लिए सुनहरा मौका; यहां जानें पूरी डिटेल्स
IOCL अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 24 साल तय की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी.
इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट से किया जाएगा. मेरिट में चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और उसके बाद मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. यानी बिना परीक्षा सीधे चयन का मौका मिलेगा.
टेक्नीशियन अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग का 3 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है. वहीं ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना और संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. योग्यता पद के अनुसार तय की गई है, इसलिए आवेदन से पहले सही जानकारी जरूर चेक करें.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है. वहीं डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए और उसके पास संबंधित स्किल सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य है. ये पद उन युवाओं के लिए अच्छे हैं जो ऑफिस या टेक्निकल फील्ड में अनुभव लेना चाहते हैं.
इस भर्ती की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें किसी भी वर्ग के उम्मीदवार से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. यानी जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी या दिव्यांग सभी उम्मीदवार बिल्कुल मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं.यह मौका खास तौर पर उन युवाओं के लिए फायदेमंद है जो बिना फीस और बिना परीक्षा सरकारी कंपनी में करियर शुरू करना चाहते हैं.
उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं और अप्रेंटिस भर्ती 2026 के लिंक पर क्लिक करें.नया रजिस्ट्रेशन कर लॉग-इन करें और जरूरी जानकारी भरें. मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.फॉर्म सबमिट करें.