Jobs 2023: आईआईटी जम्मू ने निकाली कई पद पर वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन
IIT Jammu Jobs 2023: नौकरी की तलाश है तो आपके लिए ये खबर काम की है. आईआईटी जम्मू ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार संस्थान में कई पद भरे जाएंगे. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 59 पद भरे जाएंगे. जिनमें रजिस्ट्रार, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक और अन्य पद शामिल हैं.
पात्रता: इस भर्ती अभियान के लिए पात्रता अलग-अलग तय की गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी पात्रता चेक करने के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. ग्रुप ए के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में एक हजार रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं, ग्रुप बी और सी के लिए शुल्क 500 रुपये है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
आवेदन करें: आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.iitjammu.ac.in पर जाएं. इसके बाद उम्मीदवार होमपेज भर्ती सेक्शन में सम्बंधित लिंक पर जाकर आवेदन कर लें.
लास्ट डेट: भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2023 है.