Jobs 2024: IIMC में निकले फैकल्टी पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, कल के पहले कर दें अप्लाई, बिना परीक्षा के होगा चयन
इनके लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल यानी 5 जून 2024 दिन मंगलवार है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 25 पद भरे जाएंगे. ये वैकेंसी अलग-अलग विषयों के टीचर के लिए हैं.
चयनित उम्मीदावारों की नियुक्ति दिल्ली, अमरावती, जम्मू, कोट्टायम, अजमल और ढेनकनाल सेंटर में से कहीं होगी. अपने आवेदन में ये साफ लिखे कि आप किस सेंटर के लिए आवेदन कर रहे हैं.
अप्लाई करने के लिए आईआईएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट iimc.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन डाउनलोड कर लें. इसे भरकर साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर iimcrecruitmentcell@gmail.com पर भेज दें.
सेलेक्शन के लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी होगी. केवल साक्षात्कार से ही कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा. आवेदन देखकर योग्य कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
योग्यता और आयु सीमा के लिए नोटिस देख लें. सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने की 57,000 रुपये है. कल शाम 5 बजे के पहले ही ईमेल से आवेदन भेज दें.