IIM Recruitment 2022: IIM में निकली प्लेसमेंट ऑफिसर ऑफिसर सहित कई पद पर भर्ती, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
IIM Jammu Recruitment 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार आईआईएम में प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित 14 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.iimj.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 31 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इस अभियान के माध्यम से 14 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्लेसमेंट ऑफिसर, असिस्टेंट एडमिन ऑफिसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और वेब डिजाइनर के पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता: इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पदों के आधार पर स्नातक की डिग्री/बीई/बीटेक/एमसीए/पीजीडीसीए/पीजी डिग्री/मास्टर डिग्री पास होना चाहिए.
उम्र सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
कैसे होगा चयन: इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
इतनी मिलेगी सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से लेकर 2,09,200 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा.