HPSC Recruitment 2023: इस राज्य में होने जा रही 100 से ज्यादा सरकारी पद पर भर्तियां, देखें डिटेल्स
HPSC Jobs 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार अभियोजन विभाग हरियाणा में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2023 से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 28 मार्च है. पात्र व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
रिक्ति विवरण: यह भर्ती अभियान हरियाणा के अभियोजन विभाग में सहायक जिला अटॉर्नी की 112 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से कानून में स्नातक (प्रोफेशनल) होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को बार काउंसिल के साथ अधिवक्ता के रूप में नामांकित होना चाहिए.
आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: सामान्य श्रेणी और अन्य राज्यों के अन्य आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. जबकि श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है.
कैसे करें आवेदन: भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर 28 मार्च से पहले आवेदन कर सकेंगे.