इंजीनियरिंग पास उम्मीदवार फटाफट करें इस भर्ती के लिए अप्लाई, लास्ट डेट कल
HPSC AE Jobs 2023: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिंचाई और जल संसाधन विभाग में कई पद पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया कल खत्म हो जाएगी.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए बंपर पद भरे जाएंगे. इनमें असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 104, असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) के 09 और असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 07 पद शामिल हैं. ये अभियान कुल 120 पद भरेगा.
योग्यता: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई./बी.टेक डिग्री प्राप्त होना चाहिए.
उम्र सीमा: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के मध्य होनी चाहिए. आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
लास्ट डेट: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 दिसंबर 2023 है.
कहां करें आवेदन: भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट hpsc.gov.in पर जाना होगा.