DSSSB में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, पढ़ें डिटेल और तुरंत कर दें अप्लाई
वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक डीएसएसएसबी के विभिन्न पदों के लिए आवेदन न कर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें.
डीएसएसएसबी के इन पदों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज यानी 20 दिसंबर 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 863 पद भरे जाएंगे.
ये पद फार्मासिस्ट, एएसओ, टेक्निकल असिस्टेंट डाइटीशियन आदि के हैं. इसी के हिसाब से इनकी पात्रता भी अलग है. बेहतर होगा पात्रता के संबंध में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी, पीएच और एक्स-सर्विसमैन को कोई फीस नहीं देनी है.
सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को कई चरण की परीक्षा देनी होगी. टियर वन और टियर टू परीक्षा का आयोजन होगा. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
सैलरी पद के हिसाब से है और अलग-अलग है. जैसे फार्मासिस्ट पद के लिए ये 29 हजार से 92 हजार रुपये तक है. वहीं फिजियोथेरेपिस्ट पद के लिए ये 35 हजार से 1 लाख 12 हजार रुपये तक है. अधिकतम सैलरी डेढ़ लाख तक है.