असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, आज है आवेदन करने का आखिरी मौका
HNBGU Jobs 2023: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने 204 पद पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट hnbgu.ac.in पर जाकर आज शाम तक अप्लाई कर सकते हैं. जबकि आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट 10 मार्च तय की गई है.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 204 पद भरे जाएंगे. जिनमें सहायक प्रोफेसर 108 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 63 व प्रोफेसर के 33 पद शामिल हैं. अभियान के तहत विभिन्न विभागों जैसे- अर्थशास्त्र, नृविज्ञान, जनसंचार, जूलॉजी, प्रबंधन, कृषि, कानून आदि में भर्ती की जाएगी.
योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजी / पीएचडी की डिग्री हासिल किया हुआ होना चाहिए.
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये देने होंगे. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है.
चयन प्रक्रिया: पात्र और योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
वेतन: प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 14, एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर लेवल 13 ए व असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर लेवल 10 के तहत वेतन प्रदान किया जाएगा.