Jobs 2023: 45,400 रुपये पाना चाहते हैं सैलरी तो तुरंत करें इस भर्ती के लिए अप्लाई
HCL Recruitment 2023: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की ओर से बीते दिनों एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसके मुताबिक एचसीएल में 54 पद पर भर्ती होनी है, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक आ चुकी है. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट hindustancopper.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल है.
रिक्ति विवरण: ये भर्ती अभियान एचसीएल में 54 पद को भरेगा. जिनमें माइनिंग मेट के 21, ब्लास्टर के 22, WED ‘B’ के 9, एवं WED ‘C’ के 2 पद शामिल हैं.
योग्यता: भर्ती अभियान के तहत माइनिंग मेट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 10वीं पास होने के साथ ही डिप्लोमा पास भी होना चाहिए. ब्लास्टर पद के लिए डिप्लोमा पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. वहीं, WED बी पद के लिए डिप्लोमा के साथ 1 वर्ष का अनुभव अथवा 10वी पास के साथ 6 वर्ष का अनुभव और WED सी -डिप्लोमा अथवा 10वीं पास के साथ 4 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है.
सैलरी: माइनिंग मेट पद पर चयनित उम्मीदवार को 18,480 से 45,400 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी. वहीं, ब्लास्टर पद पर 18,100 से 37,310 रुपये, WED B पद पर चयनित उम्मीदवारों को 18,100 से 37,310 रुपये और WED C पद के लिए 18,080 से लेकर 35,960 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन: एचसीएल के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तारीख: हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023 तय की गई है.