12वीं पास से ग्रेजुएट तक के लिए सुनहरा मौका, 170 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के तहत डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर चुना जाएगा. यह भर्ती युवाओं के लिए रोजगार का बेहतरीन अवसर है, खासकर उनके लिए जो कंप्यूटर और आईटी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है. साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए. वहीं ग्रेजुएट और आईटी से जुड़े कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
उम्मीदवारों की आयु सीमा हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार तय की जाएगी. सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा लगभग 42 वर्ष तक हो सकती है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी.
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा. लिखित परीक्षा में कंप्यूटर बेसिक, जनरल नॉलेज और रीजनिंग से जुड़े प्रश्न होंगे. फिर उम्मीदवारों की कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड की जांच की जाएगी.अंतिम मेरिट लिस्ट दोनों चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए लगभग 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए कम रखा जाएगा.
उम्मीदवारों को HARTRON की आधिकारिक वेबसाइट hartron.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है और इसके लिए उम्मीदवारों को कोई ऑफलाइन फॉर्म नहीं भरना होगा.