इस राज्य में निकली कंडक्टर के पदों पर भर्ती, ये कैंडिडेट्स ही कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही उसके पास कंडक्टर लाइसेंस और फर्स्ट एड सर्टिफिकेट होना चाहिए. जिन अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होगा, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है. सामान्य वर्ग के पुरुष दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष तय की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग और महिला दिव्यांग उम्मीदवारों को 45 वर्ष तक की आयु में छूट दी जाएगी.
चयनित उम्मीदवारों को 26,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. यह एक स्थिर सैलरी होगी, जो इस नौकरी को और भी आकर्षक बनाती है.
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा. सफल उम्मीदवारों को ही नियुक्ति दी जाएगी.
लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें सामान्य ज्ञान, गुजरात का इतिहास और भूगोल, सड़क सुरक्षा, गुजराती और अंग्रेजी व्याकरण, गणितीय योग्यता और रीजनिंग, जीएसआरटीसी से संबंधित जानकारी, टिकट और किराया कैलकुलेशन, मोटर व्हीकल एक्ट, फर्स्ट एड और कंडक्टर की जिम्मेदारियां जैसे विषय शामिल होंगे. इसके साथ ही कंप्यूटर नॉलेज से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाएंगे.
उम्मीदवार सबसे पहले ओजस पोर्टल या जीएसआरटीसी की वेबसाइट पर जाएं. वहां Apply Online लिंक पर क्लिक करें. मांगी गई सभी जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें. अंत में इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.