Jobs 2024: कोर्ट से लेकर हॉस्पिटल तक, चंद दिनों में आ जाएगी इन भर्तियों की लास्ट डेट, अभी भर दें फॉर्म
इलाहाबाद हाईकोर्ट में 31 रिसर्च एसोसिएट के पद पर भर्ती चल रही है. आवेदन करने की लास्ट डेट 22 अगस्त 2024 है. अप्लाई करने के लिए allahabadhighcourt.in पर जाना होगा. शुल्क 300 रुपये लगेगा.
पात्रता लॉ में बैचलर्स की डिग्री है और एज लिमिट 21 से 26 साल तय की गई है. सेलेक्शन के लिए परीक्षा और साक्षात्कार पास करना होगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी 25 हजार रुपया महीना है.
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के 82 पदों पर भर्ती निकाली है. सेलेक्शन वॉक इन इंटरव्यू से होगा. आवेदन के लिए aiimsraipur.edu.in पर जाएं.
आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स को 23 अगस्त को इंटरव्यू के लिए जाना होगा. समय सुबह 9.30 से 10.30 के बीच का है. संबंधित फील्ड में पीजी किए 45 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. लास्ट डेट 22 अगस्त है.
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, इटावा ने 82 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने के लिए upums.ac.in पर जाएं. लास्ट डेट 24 अगस्त है. सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा.
आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और एज लिमिट 18 से 40 साल है. शुल्क 2360 रुपये है. सैलरी पद के हिसाब से है जो महीने के 25 हजार से एक लाख तक है.
मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2024 है. कुल 95 अलग-अलग पदों पर भर्ती होगी.
सेलेक्शन के लिए परीक्षा नहीं होगी, केवल मेरिट के आधार पर चयन होगा. कुछ पद के लिए अप्रेंटिस 7700 और कुछ के लिए 8050 रुपये मिलेगा.