फॉरेस्ट रेंजर बनने का सुनहरा मौका, जानें कैसे और कब तक कर सकते हैं आवेदन
असम लोक सेवा आयोग ने पर्यावरण एवं वन विभाग, असम के अंतर्गत फॉरेस्ट रेंजर के 50 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यह नौकरी न केवल एक स्थायी और सुरक्षित सरकारी करियर का वादा करती है, बल्कि प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा का अवसर भी देती है. जंगलों की निगरानी, वन्यजीवों का संरक्षण और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने जैसे अहम जिम्मेदारियों के साथ यह पद समाज में एक अलग ही प्रतिष्ठा रखता है.
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा और अन्य जरूरी शर्तों को पूरा करते हैं. उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक (ग्रेजुएट) होना आवश्यक है.
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के लिए 297.20, ओबीसी/एमओबीसी वर्ग के लिए 197.20 और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व बीपीएल वर्ग के लिए 47.20 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
आवेदन करने की प्रक्रिया भी बेहद आसान है. सबसे पहले apsc.nic.in वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर “Forest Ranger Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद खुद को रजिस्टर करें और लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें. सभी आवश्यक जानकारी भरने और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें. अंत में, भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर आगे के लिए सेव रख लें.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.