ESIC Recruitment 2024: इंप्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन में चल रही है भर्ती, सेलेक्ट हुए तो लाखों में मिलेगी सैलरी
अब ईएसआईसी के इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है. इसलिए वे कैंडिडे्टस जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई ना कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें.
इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 जून 2024 है. जैसा कि आप देख सकते हैं अंतिम तारीख आने में बहुत वक्त नहीं बचा है इसलिए देर न करें और फॉर्म भर दें.
इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इंप्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – esic.gov.in.
आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा सभी का डिटेल जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
फॉर्म भरने के लिए शुल्क 225 रुपये है. वहीं एससी, एसटी, महिला कैंडिडेट्स, एक्स-सर्विसमैन, पीएच कैंडिडेट्स और ईएसआईसी के स्टाफ को शुल्क नहीं देना है.
सेलेक्शन इंटरव्यू से होगा इसके लिए 4 जून को सुबह 9 बजे अपने सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर जाएं – एकेडमिक ब्लॉक, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, अलवर, राजस्थान, 301030.
साक्षात्कार 11 बजे से शुरू होंगे. पहले डॉक्यूमेंट्स का वैरीफिकेशन होगा जो 10.30 तक पूरा हो जाएगा. समय का विशेष ध्यान रखें.
सैलरी भी पद के मुताबिक है. जैसे प्रोफेसर पद की सैलरी 2 लाख रुपया महीने तक है, एसोसिएट प्रोफेसर की सैलरी 1,33,000 रुपया महीना है. कंसल्टेंट सीनियर लेवल की पद की सैलरी डेढ़ लाख रुपये तक है.