Sarkari Naukri: पैरामेडिकल स्टाफ के बम्पर पद पर निकली है वैकेंसी, तुरंत करें अप्लाई
ESIC Jobs 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम की तरफ से एक अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके अनुसार संस्थान में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही जो कि जल्द खत्म हो जाएगी. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में कुल 1038 विभिन्न पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती होगी. ये पद कई अलग-अलग राज्यों के लिए हैं.
योग्यता: अभियान के तहत ईसीजी टेक्नीशियन पद के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी का 10+2 साइंस स्ट्रीम से होना जरूरी है. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास ईसीजी में दो वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं, जूनियर रेडियोग्राफर के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को भी साइंस विषय से 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास रेडियोग्राफी में दो वर्ष का सर्टिफिकेट या फिर डिप्लोमा होना चाहिए. अलग-अलग पद के अनुसार योग्यता तय की गई है.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों के शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 250 रुपये रखा गया है.
चयन प्रक्रिया: इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
अंतिम तारीख: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर 2023 तय की गई है.