Jobs 2023: ट्रेड इंस्ट्रक्टर के बम्पर पद पर निकली है भर्ती, तुरंत करें अप्लाई
Bihar ITI Trade Instructor Jobs 2023: बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार राज्य में ट्रेड इंस्ट्रक्टर के बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी भर्ती के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स: ये भर्ती अभियान कुल 1279 पद को भरेगा. जिनमें रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन, इंजीनियरिंग ड्राइव, सर्वेक्षक, मैकेनिक डीजल प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन आदि के पद भरे जाएंगे.
योग्यता: इस भर्ती अभियान के लिए संबंधित ट्रेड में आईआईटी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 600 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्क देना होगा.
कहां करें आवेदन: भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल साइट btsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं..
आखिरी तारीख: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 3 नवंबर तय की गई है.