ईसीजीसी में निकली शानदार नौकरी, प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर सुनहरा मौका, 65 हजार मिलेगी सैलरी
जो उम्मीदवार बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, वे ECGC की आधिकारिक वेबसाइट www.ecgc.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, आवेदन फॉर्म में सुधार और फीस भुगतान की सुविधा 6 से 7 दिसंबर के बीच दी जाएगी.
इस भर्ती के तहत कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में राहत मिलेगी एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास हिंदी या अंग्रेजी में स्नातकोत्तर की डिग्री होना जरूरी है. साथ ही, बैंकिंग या वित्तीय क्षेत्र से संबंधित अतिरिक्त योग्यता और अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी. पहला ऑनलाइन लिखित परीक्षा और दूसरा साक्षात्कार (इंटरव्यू). लिखित परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे, जो 200 अंकों के होंगे. प्रश्न रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे विषयों से पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 140 मिनट तय की गई है, और हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
ECGC में प्रोबेशनरी ऑफिसर को आकर्षक वेतन पैकेज मिलता है. शुरुआती सैलरी लगभग 55,000 से 65,000 प्रति माह के बीच होती है, जिसमें बेसिक पे, डीए, एचआरए और अन्य भत्ते शामिल हैं. साथ ही, प्रमोशन और परफॉर्मेंस के आधार पर आगे बढ़ने के अवसर भी मिलते हैं, जिससे यह पद बैंकिंग करियर शुरू करने के लिए बेहद बेहतर साबित होता है.
आवेदन प्रक्रिया भी बेहद आसान है. उम्मीदवारों को पहले www.ecgc.in वेबसाइट पर जाकर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नया रजिस्ट्रेशन करें, मांगी गई जानकारी भरें और अपने दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.