दिल्ली में निकली 2119 पदों पर वैकेंसी, 8 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, पढ़ें डिटेल्स
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है और इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन केवल DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in या dsssbonline.nic.in के माध्यम से ही किया जा सकता है.
DSSSB इस भर्ती के तहत कुल 2119 रिक्तियों को भरने जा रहा है. इनमें जेल वार्डर (1676 पद), फार्मासिस्ट (19 पद), प्रयोगशाला तकनीशियन (30 पद), डोमेस्टिक साइंस टीचर (26 पद), पीजीटी अंग्रेजी, संस्कृत, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, बागवानी, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, तकनीशियन, सहायक और वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक जैसे पद शामिल हैं.
पात्रता से जुड़ी डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं. अलग-अलग पद के लिए योग्यता और उम्र अलग है.
भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है जिसमें उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा, फिर जरूरी जानकारियां, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके निर्धारित शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करना होगा. सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है जबकि महिला, एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है.
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट (यदि लागू हो) के आधार पर होगा, इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी. DSSSB जल्द ही परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी भी वेबसाइट पर जारी करेगा.