Job Alert: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में निकले फैकल्टी पदों पर शुरू हुए आवेदन, पढ़ें डिटेल और इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई
इन भर्तियों का नोटिस कुछ समय पहले प्रकशित हुआ था लेकिन आवेदन कल से शुरू हुए हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 जनवरी 2024 है.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 539 पद भरे जाएंगे. इनके लिए एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन भरा जा सकता है.
आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए allduniv.ac.in पर जाएं. कुल पदों में से 66 पद प्रोफेसर के, 137 पद एसोसिएट प्रोफेसर के और 336 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं.
इन पद के लिए अप्लाई करने के लिए पात्रता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इनका डिटेल पता करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
अप्लाई करने के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2000 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी कैटेगरी को 1000 रुपये शुल्क देना होगा और पीएच श्रेणी को 100 रुपये शुल्क देना होगा.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा जैसे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू. डीवी राउंड और मेडिकल एग्जामिनेशन.