DRDO में निकली 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन; यहां हैं पूरी डिटेल्स
इसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B (STA-B) और टेक्नीशियन-A (Tech-A) पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि DRDO में नौकरी स्थायी और सम्मानजनक मानी जाती है.
DRDO के नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवारों के पास 10वीं पास, ITI, ग्रेजुएशन या डिप्लोमा जैसी योग्यताएं होनी चाहिए. पदों के अनुसार तकनीकी और शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग हो सकती हैं.
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. चयन प्रक्रिया में मुख्य रूप से दो चरण होंगे.
पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों की सामान्य और तकनीकी योग्यता का परीक्षण होगा. इसके बाद ट्रेड / स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिसमें तकनीकी दक्षता और कार्यकुशलता जांची जाएगी. अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार वेतन तथा अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे.
सबसे पहले DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर DRDO सेप्टम 11 भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें. नए पेज पर रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं. लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन जमा करें. फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें.