ग्रेजुएशन पास के लिए DRDO में नौकरी पाने का शानदार मौका, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी
डीआरडीओ ने स्टोर्स ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और प्राइवेट सेक्रेटरी के पद पर भर्तियां निकाली हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 102 पद भरे जाएंगे. इन पद के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है जिसके डिटेल हम नीचे साझा कर रहे हैं.
ये पद डेप्यूटेशन पर हैं और फिलहाल तीन साल के लिए हैं. इस बारे में डिटेल जानने के लिए आप डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जा सकते हैं.
इन वैकेंसी क लिए 56 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री है.
स्टोर्स ऑफिसर के 17 पद, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 20 पद और प्राइवेट सेक्रेटरी के 65 पदों के लिए ये भर्ती निकाली गई है. आवेदन भेजने का पता ये है - उप निदेशक, कार्मिक निदेशालय (कार्मिक-एएएल), कमरा नंबर 266, दूसरी मंजिल, डीआरडीओ भवन, नई दिल्ली-11010.
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है और बढ़िया है. जैसे एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और स्टोर्स ऑफिसर पद पर ये 35 हजार से 1 लाख 12 हजार रुपये तक है. सेक्रेटरी पद पर 9300 से 34800 तक है.