Jobs 2023: इस राज्य में निकली डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पद पर भर्तियां, इस तारीख से पहले करना होगा अप्लाई
JKPSC Jobs 2023: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर उप चिकित्सा अधीक्षक के पद पर भर्ती निकाली है. इन पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट jkpsc.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 नवंबर 2023 है. इस अभियान के जरिए जरूरत के अनुसार पद भरे जाएंगे.
योग्यता: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सर्जरी/स्त्री रोग या चिकित्सा और/या अन्य नैदानिक विषय/अस्पताल प्रशासन में स्नातकोत्तर पूरा करना चाहिए. उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद अस्पताल चलाने का 3 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है.
उम्र सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया: इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा.
आवेदन शुल्क: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 1000 रुपये है.
आवेदन कैसे करें: इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पोर्टल पर लॉगिन विवरण दर्ज कर आवेदन पत्र जमा करें.