DU Recruitment 2024: नॉन-टीचिंग पदों पर चल रही है भर्ती, 17 फरवरी के पहले भर दें फॉर्म, चेक करें वैकेंसी डिटेल
वैकेंसी डिटेल की बात करें तो इन 36 पदों में से सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 3 पद, टेक्निकल असिस्टेंट के 6 पद, लेबोरेट्री असिस्टेंट के 12 पद और लेबोरेट्री अटेंडेंट के 15 पद शामिल हैं.
इन पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा हर पद की जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
इन पद पर सेलेक्शन दो चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. पहले लिखित परीक्षा होगी और जो कैंडिडेट्स इसे पास कर लेंगे उन्हें स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
लिखित परीक्षा दो घंटे और 400 अंकों की होगी. सभी सवाल 4 अंक के होंगे और गलत जवाब देने पर एक अंक कट जाएगा. स्किल टेस्ट एक घंटे का होगा जिसमें 100 मार्क्स के सवाल आएंगे. इसमें डिस्क्रिप्टिव, एमसीक्यू बेस्ड सवाल और प्रैक्टिल टेस्ट शामिल होगा.
आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और महिला कैंडिडेट्स को 800 रुपये शुल्क देना होगा और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 600 रुपये है.
आवेदन करने, नोटिस देखने और इन पदों का डिटेल जानने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – du.ac.in.