दिल्ली जल बोर्ड में निकली इन पदों पर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, ये है लास्ट डेट
जरूरी बात यह है कि यह भर्ती गेट (GATE) स्कोर के आधार पर की जाएगी. अगर आपके पास सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री है और आपने पिछले 3 वर्षों में से किसी भी एक साल में गेट पास किया है, तो आपके लिए यह नौकरी का बेहतरीन मौका हो सकता है.
यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जा रही है, लेकिन वेतन किसी परमानेंट नौकरी से कम नहीं है. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 54,162 रुपये के साथ महंगाई भत्ता (DA) भी मिलेगा.
योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री जरूरी है. उम्मीदवार के पास पिछले तीन वर्षों में से किसी भी वर्ष का वैलिड GATE स्कोर कार्ड होना चाहिए. आवेदन की अंतिम डेट तक गेट स्कोर वैध होना जरूरी है.
उम्मीदवारों का चयन उनके GATE स्कोर के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच और पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया से भी गुजरना होगा. यानी गेट पास होने के बाद भी चयन पूरी तरह प्रोसेस से गुजर कर ही होगा.
आवेदन ऑफलाइन मोड में लिए जाएंगे. उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरकर 15 अप्रैल 2025 तक शाम 5 बजे तक कार्यालय में जमा कराना होगा. कैंडिडेट्स को डायरेक्टर (A&P), दिल्ली जल बोर्ड, करोल बाग, नई दिल्ली - 110005 पर जाकर आवेदन पत्र जमा करना होगा.