Sarkari Naukri: गवर्नमेंट जॉब पाने का बेहतरीन मौका, तुरंत कर दें अप्लाई, 90 हजार से ज्यादा है महीने की सैलरी
ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत फॉर्म भर दें. आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 18 नवंबर 2023 है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 117 पद पर भर्ती होगी. ये पद सुपरवाइजर, आर्टिस्ट, जूनियर टेक्निशियन आदि के हैं.
इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको करेंसी नोट प्रेस, नासिक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - cnpnashik.spmcil.com.
जहां तक योग्यता और आयु सीमा की बात है तो ये पद के मुताबिक अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरनल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये देने होंगे. जबकि रिजर्व कैटेगरी के लिए शुल्क 200 रुपये तय किया गया है.
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के हिसाब से है और अलग-अलग है. हालांकि मोटे तौर पर ये कहा जा सकता है कि कम से कम 18 हजार रुपये और अधिकतम 95 हजार रुपये सैलरी के रूप में हर महीने मिलेंगे.