CSIR TKDL Recruitment 2022: सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट और प्रोजेक्ट एसोसिएट के 32 पद पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई
CSIR TKDL Jobs 2022: सीएसआईआर-टीकेडीएल ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट और प्रोजेक्ट एसोसिएट के 32 पद पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.csir.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर तय की गई है.
पात्रता: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएएमएस / एमडी (आयुर्वेद), बीएएमएस (यूनानी) / एमडी (यूनानी), बीएएमएस (सिद्ध) / एमडी (सिद्ध) या आयुर्वेद में समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए. उम्मीदवार की उम्र 35 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
शुल्क भुगतान: आवेदन के समय किसी को भी आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.
ऐसे होगा चयन: उम्मीदवार का चयन शैक्षिक योग्यता, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
सैलरी: चयनित उम्मीदवारों को 31,000 रुपये से 42,000 रुपये प्रति माह तक वेतन का भुगतान किया जाएगा.
कहां करना होगा काम: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को हैदराबाद, दिल्ली, जम्मू, श्रीनगर, चेन्नई, लेह और पालमपुर में काम करना होगा.