CSIR-CECRI Recruitment 2022: प्रोजेक्ट एसोसिएट सहित कई पद पर निकली भर्ती, 60 हजार मिलेगी सैलरी
CSIR-CECRI Jobs 2022: केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान ने प्रोजेक्ट एसोसिएट, प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के 19 पद पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर है. इसके लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट cecri.res.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
पात्रताएं: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी / एमएससी / बीई / बीटेक/डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना जरूरी है.
आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र 35 साल से 50 साल के बीच तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार छूट मिलेगी.
स्टाइपेंड: चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवार को 25 हजार से लेकर 60 हजार रुपये प्रतिमाह तक का वेतन मिलेगा.
ऐसे होगा चयन: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कब होगा वॉक-इन-इंटरव्यू: उम्मीदवारों को 18/19/20/21 अक्टूबर, 2022 को सीएसआईआर-सीईसीआरआई कॉलेज रोड, कराईकुडी के पते पर इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा.