Jobs 2023: 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट्स तक के लिए निकली भर्ती, 1.77 लाख मिलेगी सैलरी
CPCB Jobs 2023: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके मुताबिक संस्थान में कुल 163 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 31 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण: इस अभियान के जरिए विभिन्न पद पर भर्ती होगी. जिनमें साइंटिस्ट बी, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निकल सुपरवाइजर, असिस्टेंट, एकाउंट्स असिस्टेंट, सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट आदि पद शामिल हैं.
योग्यता: इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार 10वीं क्लास/12वीं क्लास/डिप्लोमा/बैचलर डिग्री/मास्टर डिग्री या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए.
उम्र सीमा: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इस अभियान आयु सीमा में 3 से 5 साल की छूट मिलेगी.
सैलरी: चयनित उम्मीदवारों को 18,000 रुपये से 1,77,500 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
ऐसे होगा चयन: इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/ट्रेड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.