Cochin Shipyard Recruitment 2025: कोचीन शिपयार्ड में टेक्निकल पदों पर बंपर भर्ती जारी, जानें योग्यता और आवेदन डेट
इस भर्ती के तहत असिस्टेंट स्टोर कीपर जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सीनियर शिप ड्राफ्ट्समैन लैबोरेटरी असिस्टेंट जैसे कई पद शामिल हैं. सभी पद अलग अलग काम और योग्यता के हिसाब से तय किए गए हैं.
CSL भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए लगभग 700 रुपये रखा गया है. यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. वहीं एससी एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. जमा किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अधिकतर पदों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक जरूरी रखे गए हैं.
उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 साल तय की गई है. आयु की गणना निर्धारित तारीख के अनुसार की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी.
चयनित उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी दी जाएगी. अनुमानित वेतन 41,055 से 42,773 रुपये प्रति माह तक हो सकता है. इसके साथ सरकारी भत्तों और सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा.
आवेदन करने के लिए सबसे पहले कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.cochinshipyard.in पर जाएं और भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक कर जरूरी जानकारी भरें. अंत में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट या स्क्रीनशॉट सुरक्षित रख लें.