Police Jobs 2023: चंडीगढ़ पुलिस में भरे जाएंगे इतने पद, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
Chandigarh Police Recruitment 2023: नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. चंडीगढ़ पुलिस ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर खेल कोटा के तहत वैकेंसी निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट chandigarhpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 नवंबर है.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल (कार्यकारी) के 45 रिक्ति पद को भरा जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए.
आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क: अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये है. जबकि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए शुल्क 800 रुपये है और एससी/एसटी वर्ग के लिए शुल्क 500 रुपये है.
कैसे करें आवेदन: अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाएं. अब होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें. फिर “स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबलों (कार्यकारी) की भर्ती” पर क्लिक करें. इसके बाद आवेदन पत्र भरें. अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें. उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. इसके बाद सबमिट कर दें.