Central Bank में निकले पदों पर आवेदन करने का एक और मौका, लास्ट डेट आगे बढ़ी, 10वीं पास है योग्यता
वे कैंडिडेट्स जो पहले मिले मौके के दौरान अप्लाई न कर पाए हों, वे अब फॉर्म भर दें. सेंट्रल बैंक के इन पदों पर अप्लाई करने की नयी लास्ट डेट 16 जनवरी 2024 है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सफाई कर्मचारी के कुल 484 पदों पर भर्ती की जाएगी. पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 9 जनवरी 2024 थी.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे इसके लिए आपको सेंट्रल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – centralbankofindia.co.in.
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के माध्यम से होगा. परीक्षा तारीख अभी जारी नहीं हुई है. क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान जरूरी है.
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 175 रुपये है.
एज लिमिट 18 से 26 साल है. परीक्षा और भाषा के टेस्ट के बाद मेडिकल और डीवी राउंड भी होगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी 14 हजार से 28 हजार रुपये के बीच है. डिटेल वेबसाइट से देख लें.