Jobs 2023: प्रोजेक्ट असिस्टेंट सहित कई पद पर निकली भर्ती, तुरंत करें अप्लाई
CDAC Jobs 2023: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसके अनुसार संस्थान में विभिन्न पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट careers.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस कल खत्म हो जाएगी.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 277 पद भरे जाएंगे. इनमें प्रोजेक्ट असिस्टेंट, प्रोजेक्ट एसोसिएट/जूनियर फील्ड एप्लीकेशन इंजीनियर आदि पद शामिल हैं.
उम्र सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र पद अनुसार तय की गई है. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल/ 35 साल/ 40 साल/ 50 साल होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
कैसे करें आवेदन: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट careers.cdac.in पर जाएं. अब उम्मीदवार होमपेज पर सीडीएसी भर्ती लिंक पर क्लिक करें. फिर उम्मीदवार के पास वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए. इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन करें. इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. अब शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
आखिरी तारीख: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2023 तय की गई है.