Jobs 2024: इस बैंक में निकले 3 हजार पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, तुरंत भर दें फॉर्म, यहां देखें डिटेल
दूसरी बार खोले गए लिंक के अंतर्गत आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 17 जून 2024 है. इसलिए किसी कारण से अब तक फॉर्म न भर पाए हों तो तुरंत अप्लाई कर दें.
इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – nats.education.gov.in.
इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. इसके साथ ही उसकी उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
इन पदों का फॉर्म भरने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 800 रुपये शुल्क देना होगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी 15 हजार रुपये महीना है.
इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडे्टस को परीक्षा देनी होगी. एग्जाम डेट अभी जारी नहीं हुई है इसके लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.
अन्य कोई भी डिटेल जानने के लिए आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जा सकते हैं.