Jobs 2023: यहां 12वीं पास के लिए निकली 11 हजार से ज्यादा नौकरियां, कल से खुलेगा एप्लीकेशन लिंक
बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सेकेंड इंटर लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसी के बेस पर सेलेक्शन होगा.
इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 नवंबर 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 11098 पद भरे जाएंगे.
इस परीक्षा के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 12वीं पास की हो.
अगर एज लिमिट की बात करें तो इनके लिए आयु सीमा 18 से 37 साल तय की गई है. रिजर्व कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, जिसके लिए आपको बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - bssc.bihar.gov.in.
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 540 रुपये फीस देनी होगी. महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के लिए फीस 135 रुपये है.