बिहार में निकली 680 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 19 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र, गणित या सांख्यिकी विषय में से किसी एक में स्नातक डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही साथ उम्मीदवार को इन विषयों के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 21 साल तय की गई है. जबकि आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 37 वर्ष है. वहीं, ओबीसी (महिला एवं पुरुष), अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए उम्र 40 वर्ष तय की गई है. एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए उम्र 42 वर्ष निर्धारित है.
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. सामान्य/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) के लिए शुल्क 540 रुपये है. जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति दिव्यांग उम्मीदवार को 135 रुपये और सभी श्रेणी की महिलाओं को 135 रुपये का शुल्क देना होगा.
BSSC भर्ती 2025 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आवश्यक जानकारी भरनी होगी.
अंत में उम्मीदवार को अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करना होगा. उम्मीदवारों फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें. ज्यादा डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.