10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, सेलेक्ट हुए तो मिलेगी 60 हजार से ज्यादा सैलरी
बिहार विधान सभा में कुछ समय पहले बहुत से पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे. इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 21 जनवरी 2024 है.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को बिहार विधान सभा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - vidhansabha.bih.nic.in.
इसी वेबसाइट से डिटेल भी पता किए जा सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 183 पदों पर भर्ती होगी. ये पद सिक्योरिटी गार्ड, ऑफिस अटेंडेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर और ड्राइवर के हैं.
फीस जमा करने की लास्ट डेट 23 जनवरी है. आवेदन के लिए योग्यता पद के मुताबिक है पर मोटे तौर पर मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं-बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. सिक्योरिटी गार्ड पद को छोड़कर बाकी की एज लिमिट 18 से 37 साल है.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. इसमें लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन जैसे कई चरण शामिल हैं.
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. ऑफिस अटेंडेंट पद की सैलरी 18 हजार से 56 हजार, ड्राइवर पद की सैलरी 19 हजार से 63 हजार, डेटा एंट्री ऑपरेटर पद की सैलरी 25 हजार से 81 हजार तक है. सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी 21 हजार से 69 हजार तक है.