Jobs 2024: BHU में निकले बंपर पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल, पढ़ें डिटेल और तुरंत कर दें अप्लाई
ये पद ग्रुप ए और बी के हैं और इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 258 पदों पर योग्य उम्मीदारों की भर्ती होगी. आवेदनों की खास बात ये है कि कैंडिडेट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह अप्लाई करना है.
सबसे पहले बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bhu.ac.in. यहां से डिटेल भी पता किए जा सकते हैं.
फॉर्म डाउनलोड करके भी भरना है और ऑनलाइन भी भरना है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल यानी 22 जनवरी 2024 है. इसके बाद फिजिकल फॉर्म भरकर यूनिवर्सिटी भेजने की लास्ट डेट 27 जनवरी है.
इस तारीख के पहले यूनिवर्सिटी में आवेदन सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स समेत पहुंच जाने चाहिए. ऐसा करने के लिए पता ये है - रजिस्ट्रार ऑफिस, रिक्रूटमेंट एंड एसेस्मेंट सेल, होल्कर हाउस, बीएचयू, वाराणसी, यूपी – 221005.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से डिप्टी लाइब्रेरियन, मेडिकल ऑफिसर, सिस्टम इंजीनियर, नर्सिंग ऑफिसर, नेटवर्किंग इंजीनियर आदि के पद भरे जाएंगे.
आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इनका डिटेल आप वेबसाइट पर दिए नोटिस में चेक कर लें.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. लिखित परीक्षा से लेकर स्किल टेस्ट तक इन पदों के लिए आयोजित किया जा सकता है. ये वैकेंसी पर निर्भर करेगा.