Sarkari Naukri: यहां ITI इंस्ट्रक्टर के बंपर पद पर चल रही है भर्ती, सेलेक्ट हुए तो मिलेगी बढ़िया सैलरी
इन पद पर आवेदन काफी समय पहले होकर बंद हो चुके थे लेकिन फिर पात्रता में बदलाव किया गया और दोबारा एप्लीकेशन लिंक खोल दिया गया था. दोबारा खोले गए एप्लीकेशन लिंक के तहत आवेदन करने की लास्ट डेट अब पास आ गई है.
अब इन पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर 2023 कर दी गई है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि बहुत दिन नहीं बचे हैं इसलिए फटाफट फॉर्म भर दें. सेलेक्ट हुए तो सैलरी 34 हजार तक है.
इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – btsc.bih.nic.in
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1279 पद भरे जाएंगे. जो कैंडिडेट पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से फॉर्म नहीं भरना है. अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके दोनों एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे.
आवेदन करने के लिए 600 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी कैटेगरी और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 150 रुपये है. अगर बिहार राज्य से बाहर के हैं तो शुल्क 600 रुपये ही देना होगा.
बिहार आईटीआई ट्रेड इंस्ट्रक्टर पद के लिए पात्रता बदल दी गई है. अब वे कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास स्टेट काउंसिल फॉर टेक्निकल एंड वोकेशनल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट है.