BHU Recruitment 2025: 8वीं पास से ग्रेजुएट तक के लिए सुनहरा मौका, 30 दिसंबर तक करें ऑफलाइन आवेदन
इस भर्ती के तहत प्रोग्राम असिस्टेंट, वार्ड सहायक और सफाई कर्मचारी जैसे पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. खास बात यह है कि इस भर्ती में 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक पढ़े उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन रखी गई है और अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 तय की गई है.
बीएचयू की यह भर्ती भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की योजना “बुजुर्गों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम” यानी NPHCE के तहत निकाली गई है. सभी पद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS), बीएचयू में भरे जाएंगे. ऐसे उम्मीदवार जो किसी सरकारी संस्थान में स्थायी या संविदा आधार पर काम करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह भर्ती एक अच्छा अवसर मानी जा रही है.
भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए अलग योग्यता तय की गई है. प्रोग्राम असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सेकेंड क्लास ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ उम्मीदवार के पास छह महीने की कंप्यूटर ट्रेनिंग होनी चाहिए. अगर किसी के पास कंप्यूटर में डिप्लोमा है, तो उसके साथ कम से कम एक साल का काम करने का अनुभव भी मान्य होगा.
वार्ड सहायक या हॉस्पिटल अटेंडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा अस्पताल या संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक साल का अनुभव मांगा गया है. वहीं सफाई कर्मचारी या सैनिटरी अटेंडेंट के पद के लिए 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनके पास भी एक साल का काम करने का अनुभव होना चाहिए.
उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म ऑफलाइन भरकर भेजना होगा. इसके लिए सबसे पहले बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म का फॉर्मेट डाउनलोड करना होगा. इसके बाद फॉर्म को साफ और स्पष्ट अक्षरों में हाथ से भरना होगा.
आवेदन पत्र में उम्मीदवार को अपनी पूरी जानकारी सही-सही भरनी होगी. निर्धारित जगह पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकानी होगी और हस्ताक्षर करने होंगे. इसके साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित कॉपी लगानी होगी. सभी दस्तावेज पूरे होने के बाद आवेदन पत्र को तय पते पर भेजना होगा.
पूरा आवेदन पत्र प्रोफेसर अनूप सिंह, नोडल ऑफिसर, NPHCE, डिपार्टमेंट ऑफ जेरिएट्रिक मेडिसिन, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी–221005 (उत्तर प्रदेश) के पते पर भेजना है. उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि आवेदन अंतिम तिथि यानी 30 दिसंबर 2025 से पहले पहुंच जाना चाहिए. देर से पहुंचे आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.