Sarkari Naukri: इस यूनिवर्सिटी में स्टाफ नर्स के पद पर निकली भर्ती, 37 साल तक के कैंडिडेट्स पा सकते हैं ये सरकारी नौकरी
आवेदन 6 जुलाई से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है. इस समय सीमा के अंदर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
ये भी जान लें कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको बीएफयूएचएस की ऑफिशियल वेबसाइट – bfuhs.ac.in पर जाना होगा.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग की डिग्री ली हो. जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में तीन साल का डिप्लोमा लिए कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए एज लिमिट 37 साल तय की गई है. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने 10वीं तक पंजाबी पढ़ी हो. काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है और संबंधित फील्ड में अनुभव भी होना चाहिए.
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पे लेवल 5 के हिसाब से हर महीने शुरुआती सैलरी 29 हजार रुपये के करीब मिलेगी.
इस बारे में कोई भी डिटेल या अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. यहां से आपको सभी जानकारियां मिल जाएंगी.